BEL Apprentice Bharti 2025 : सुनहरा मौका सरकारी नौकरी का, बिना परीक्षा भर्ती होगी!

BEL Apprentice Bharti 2025

BEL Apprentice Bharti 2025: दोस्तों यदि अगर आप सभी लोग बिना परीक्षा किसी भी नया वैकेंसी के इंतजार कर रहे हैं तो आप लोग का इंतजार का समय समाप्त हो चुका है आप लोगों के लिए सुनहरा अवसर आ चुका है भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited – BEL) के द्वारा अप्रेंटिस के पोस्ट पर नया भर्ती के नोटिफिकेशन को जारी किया गया है।

इस वैकेंसी में केवल आप लोगों का इंटरव्यू लिया जाएगा और इंटरव्यू के आधार पर ही आप सभी लोगों का सेलेक्शन किया जाएगा तो जो भी आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार हैं उन लोगों को आज का यह आर्टिकल अंत तक अध्ययन करने होंगे और BEL Apprentice Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी करने होंगे।

BEL Apprentice Bharti 2025 Overview

Organization Nameभारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited – BEL)
Article NameBEL Apprentice Bharti 2025
CategoryLatest Job
Date07 January 2025
इंटरव्यू के महत्वपूर्ण तिथिआर्टिकल में मेंशन किया गया है
Apply ModeOffline
Official WebsiteClick Kare
Full DetailsRead This Article Carefully

BEL Bharti 2025 चयन प्रक्रिया

पढ़ाई योग्यता :-

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 1 अप्रैल 2025 के बाद ग्रेजुएशन या डिप्लोमा पास होना आवश्यक है ।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार का ग्रैजुएट / डिप्लोमा में न्यूनतम अंक 55% अनिवार्य है ।
  • और सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का ग्रैजुएट / डिप्लोमा सर्टिफिकेट में न्यूनतम 60% अंक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा :-

  • न्यूनतम उम्र सीमा आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन में नहीं रखा गया है ।
  • केवल 25 साल आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा रखा गया है ।
  • तथा एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल छूट मिल रहा है।

क्षेत्रीय पात्रता :-

  • उम्मीदवार लोगों का सिलेक्शन दक्षिण क्षेत्र (तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, पुडुचेरी) के तहत होना आवश्यक है।

अन्य शर्तें: –

  • उम्मीदवार को ट्रेनिंग प्राप्त करना होना चाहिए NATS/NAPS के द्वारा

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का सिलेक्शन इस वैकेंसी में दो चरण में होने वाला है प्रथम चरण में अंक के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार को किया जाएगा एवं शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इंटरव्यू की विस्तार से जानकारी नीचे कुछ इस प्रकार से है –

ग्रेजुएट अप्रेंटिस (ECE, EEE, CSE):

  • तिथि और समय :- 20 जनवरी 2025 सुबह 9:30 बजे
  • स्थान का नाम :- BEL नंदमबक्कम, चेन्नई

ग्रेजुएट अप्रेंटिस (मेकेनिकल, सिविल):

  • तिथि और समय :- 21 जनवरी 2025 सुबह 9:30 बजे
  • स्थान का नाम :- BEL नंदमबक्कम, चेन्नई

डिप्लोमा और B.Com:

  • तिथि और समय :- 22 जनवरी 2025 सुबह 9:30 बजे
  • स्थान का नाम :- BEL नंदमबक्कम, चेन्नई

Salary: BEL Apprentice Bharti 2025

  • ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए ₹17500 हर महीना है ।
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए ₹12500 हर महीना है ।
  • बीकॉम अप्रेंटिस के लिए ₹12500 प्रति महीना है

How To Apply BEL Apprentice Bharti 2025

  • BEL Apprentice Bharti 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं ।
  • तो आप सभी लोगों को भर्ती का विज्ञापन डाउनलोड कर लेना है।
  • यह डाउनलोड हो जाने के बाद विज्ञापन के द्वारा आवेदन फार्म ढूंढ कर आप लोगों को प्रिंट करवा लेना है।
  • तथा पूछी गई सभी जानकारी को एप्लीकेशन फॉर्म में दर्ज कर देना है।
  • जरूरी सभी डॉक्यूमेंट को एप्लीकेशन फॉर्म में संलग्न कर देना है।
  • आप लोग को पूर्ण आवेदन पत्र और दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि और समय के अनुसार इंटरव्यू स्थल में भाग लेना है।

BEL Apprentice Bharti 2025 Link

नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंकClick Kare
आवेदन फार्म लिंकClick Kare
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएClick Kare
सरकारी जानकारी पहले पाने के लिएClick Kare
लेटेस्ट अपडेट के लिएClick Kare
लेटेस्ट जॉब के लिएClick Kare

BEL Apprentice Bharti 2025 FAQs

BEL Apprentice Recruitment 2025 के आवेदन कैसे करना है

आपको ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है केवल आवेदन फॉर्म प्रिंट करके भर देना है और इंटरव्यू में भाग लेना है आवेदन फार्म एवं डॉक्यूमेंट के साथ

Leave a Comment