नए साल 2025 में होंगी ये बड़ी भर्ती परीक्षाएं : साल 2025 के बड़ी भर्ती परीक्षा की पूरी लिस्ट यहां देखें

नए साल 2025 में होंगी ये बड़ी भर्ती परीक्षाएं : नमस्कार दोस्तों हम आप सभी लोगों को बता दें कि साल 2025 आ चुका है यह आप लोग को मालूम होना चाहिए और आज 1 जनवरी 2025 है तो ऐसे में हम आप सभी लोगों को यह बताना चाहते हैं कि साल 2025 में कौन सी बड़ी भर्ती की परीक्षाएं होने वाला है इसके संपूर्ण जानकारी आप लोग को आज के इस आर्टिकल के द्वारा विस्तार पूर्वक प्राप्त करना होगा।

तो अगर आप लोग भी कोई भी बड़ा भर्ती के परीक्षा फॉर्म भरे हैं तो आप लोग परीक्षा तिथि का जरूर इंतजार कर रहे होंगे तो आज के इस आर्टिकल के द्वारा आप लोगों को परीक्षा तिथि की स्पष्ट जानकारी विस्तार से मिलने वाला है जो कि हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा सभी भर्ती के परीक्षा की पूरी लिस्ट देने वाले हैं तो आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक आपको जरूर अध्ययन करने होंगे ।

मध्य प्रदेश 

  • समूह 5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा शुरू हो रहा है 15 फरवरी 2025 से।
  • महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा विशेष परीक्षा फरवरी 2025 में है ।
  • समूह 4 के अंतर्गत सहायक वर्ग 3 व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा मार्च 2025 में है।
  • माध्यमिक शिक्षक ( खेल, गायन वादन तथा नृत्य ) तथा प्राथमिक शिक्षक ( खेल , गायन , वादन और नृत्य ) चयन परीक्षा तथा माध्यमिक विषय शिक्षक चयन परीक्षा मार्च 2025 में होने वाला है।
  • प्राथमिक शाला शिक्षक चयन परीक्षा अप्रैल 2025 में है
  • समूह 1 उप समूह 1 की तिथि :- अप्रैल 2025
  • समूह 1 उप समूह 3 की तिथि :- अप्रैल 2025
  • समूह 2 उप समूह 1 की तिथि :- MAY 2025
  • समूह 2 उप समूह 3 की तिथि :- MAY 2025
  • समूह 2 उप समूह 4 की तिथि :- MAY 2025
  • सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा अगस्त 2025 में होने वाला है।
  • फॉरेस्ट गार्ड और फील्ड गार्ड तथा जेल पुलिस परीक्षा सितंबर 2025 में होने वाला है ।
  • समूह 3 उप यंत्री परीक्षा नवंबर 2025 में होने वाला है
  • तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास तथा रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के पोस्ट के चयन परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी
  • और उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

राजस्थान

परीक्षा का नाम तिथि
असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा19 जनवरी 2025
राजस्थान राज्य एवं अधीक्षक सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा2 फरवरी 2025
लाइब्रेरियन ग्रेड सेकंड स्कूल एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षा16 फरवरी 2025
RO ग्रेड द्वितीय EO ग्रेड चतुर्थ प्रतियोगिकी परीक्षा23 मार्च 2025
एग्रीकल्चर ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा20 अप्रैल 2025
पीटीआई एवं लाइब्रेरियन संस्कृत कॉलेज एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षा4 MAY 2025 से 6 MAY 2025
असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर जिओ लिस्ट प्रतियोगी परीक्षा
07 MAY 2025
सीनियर साइंटिफिक ऑफीसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 12-16 MAY 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षा12-16 MAY 2025
पब्लिक सिलेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 17 MAY 2025
असिस्टेंट प्रॉसेक्यूशन ऑफीसर मुख्य प्रतियोगी परीक्षा 1 जून 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षा23 जून से 6 जुलाई 2025
लेक्चरर एंड कोच- (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा23 जून से 6 जुलाई 2025
टेक्निकल असिस्टेंट जिओ फिजिक्स प्रतियोगी परीक्षा7 जुलाई 2025
बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा7 जुलाई 2025
जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा8 जुलाई 2025
असिस्टेंट डायरेक्टर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग प्रतियोगी परीक्षा9 जुलाई 2025
रिसर्च अस्सिटेंट मूल्यांकन विभाग प्रतियोगी परीक्षा10 जुलाई 2025
डिप्टी जिला प्रतियोगी परीक्षा
असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा29 जुलाई 2025
ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा 29 जुलाई 2025
वाइस प्रिंसिपल / सुपरिंटेंडेंट आईटीआई प्रतियोगी परीक्षा30 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा 17 अगस्त 2025
सीनियर टीचर माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा7 से 12 सितंबर 2025
प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा13 सितंबर 2025
सहायक अभियंता प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा28 सितंबर 2025
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा12 अक्टूबर 2025
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट परीक्षा 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025
सम इंस्पेक्टर टेलीकॉम प्रतियोगी परीक्षा9 नवंबर 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-20241 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश 

सुमित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश – परीक्षा
UPPSC विभागीय परीक्षाएं 2024 इसके लिए परीक्षा फरवरी 2025 के माह में आयोजित होने वाला है।
यूपी पीएससी मेन परीक्षा

यूपीएससी

UPSC  NDA & NA, CDS I परीक्षा 2025
UPSC सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025
UPSC भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025

Leave a Comment